दीपक, दिल्ली : एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC Ltd Share) में मेरी खरीद 3100 रुपये पर है। इसमें क्या करना चाहिए?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : मुझे लगता है कि निफ्टी और निफ्टी बैंक या पूरा बीएफएसआई सेक्टर नयी ऊँचाई की ओर बढ़ रहा है तो एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC Share Analysis) से शेयरों में भी धीरे-धीरे खरीदारी आनी चाहिए। लेकिन ये काफी वजनी स्टॉक हैं, इनमें एक बार में चाल नहीं आती है। इनमें चाल तब आती है जब पूरे बाजार में तेजी होती है (HDFC AMC Share Review)। अभी ये तो नहीं कहा जा सकता है कि इस स्टॉक के भाव 3000 रुपये तक पहुँच जायेंगे। लेकिन हालात ऐसे जरूर बन रहे हैं कि इस तरह के सभी शेयरों को नयी जिंदगी मिलने की उम्मीद बंध रही है। मौजूदा स्तर पर इसके भाव सुविधाजनक लग रहे हैं (HDFC AMC Share Price)। तिमाही नतीजे अच्छे रहे तो स्थिति बेहतर जरूर होगी।
HDFC AMC Share, HDFC AMC Share Analysis, HDFC AMC Share News, HDFC AMC Share Price, HDFC AMC Share Review, HDFC AMC Share Latest News, HDFC AMC Share Target, Shomesh Kumar
(शेयर मंथन, 18 मई 2023)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)