कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बीते सप्ताह (15-19 जुलाई) बेंचमार्क सूचकांक 24854.8/81587.76 का नया उच्च स्तर छुआ, मगर ऊपरी स्तरों पर बिकवाली का दबाव भी देखने को मिला। निफ्टी 24530 के स्तर पर, जबकि सेंसेक्स में 80604 के स्तर पर बंद हुए।