शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

पुलबैक मोड में बाजार, 22300 के स्तर पर मिल सकता है प्रतिरोध : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज

कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक मंगलवार (14 मई) को बेंचमार्क सूचकांक में लगातार दूसरे दिन सकारात्मक गति जारी रहने के साथ ही निफ्टी 114 अंक और सेंसेक्स 328 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए। 

क्षेत्रों में धातु सूचकांक 2.70% बढ़ गया, जबकि बाजार में मजबूत गतिविधि के बावजूद हेल्थकेयर शेयरों में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिली। तकनीकी रूप से, तेजी के सथ शुरुआत के बाद बाजार में पूरे दिन सकारात्मक गति बरकरार रही। हमारा मानना है कि सूचकांक पुलबैक मोड में है और इसे 22300 के स्तर पर अगले प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है, जहाँ 50 और 20 दिनों के एसएमए स्थित हैं। 

22300/73500 के स्तर के ऊपर टिकने पर बाजार 22400-22440/73800-74000 के स्तर तक जा सकता है। दूसरी तरफ, 22050/72700 के स्तर के नीचे फिसलने पर बाजार में नये दौर की बिकवाली शुरू हो सकती है। ऐसे में 22400-22450 के स्तरों के आसपास लॉन्ग पोजीशन को घटाने की रणनीति बनानी चाहिए। 

बैंक निफ्टी 48000 और 47600 के कारोबारी दायरे में कंसोलिडेट कर रहा है। 48000 का स्तर टूटने पर ये 48200 और बेहतरीन परिदृश्य में 48400 के स्तरों की तरफ बढ़ सकता है। इसमें 47500 का स्तर टूटने पर कमजोरी बढ़ सकती है। 

(शेयर मंथन, 15 मई 2024)  

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"