शेयर मंथन में खोजें

इंडियन ऑयल (Indian Oil) के शेयर पर ए. के. प्रभाकर की सलाह

मैंने इंडियन ऑयल (Indian Oil) के शेयर 428 रुपये के भाव पर खरीदे थे। इन शेयरों को रखे रहना सही रहेगा या बिकवाली कर लेनी चाहिए?
- शिवराज सिंह

ए. के. प्रभाकर की सलाह :

ak prabhakar

इंडियन ऑयल (खरीद भाव 428) : 

पिछले 4 सालों में इंडियन ऑयल का शेयर 93 रुपये से करीब 450 रुपये तक चढ़ा, जिसके बाद पिछले 3 महीनों में इसमें मुनाफावसूली रही। कच्चे तेल की कम कीमतों और कोई सब्सिडी बोझ नहीं होने के कारण तेल कंपनियों को लाभ हुआ है। इंडियन ऑयल की प्रति शेयर आय (EPS) 41 रुपये रही है और कंपनी ने 19 रुपये का लाभांश दिया। इसका डिविडेंड यील्ड 4% से अधिक है।
सिंगापुर जीआरएम में गिरावट के रुख ने इस शेयर को भी प्रभावित किया। मगर अब कच्चे तेल और इस पर जीआरएम में तेजी का रुख है। अभी इसका भाव 370 रुपये के आसपास है। मेरी सलाह है कि आप इसे 6 से 12 महीनों की अवधि में 490 रुपये के लक्ष्य के साथ रखे रहें और इसमें घाटा काटने का स्तर (स्टॉपलॉस) 320 रुपये रखें।

ए. के. प्रभाकर, ऱिसर्च प्रमुख, आईडीबीआई कैपिटल (A. K. Prabhakar, Head - Research, IDBI Capital)

(शेयर मंथन, 02 अगस्त 2017)

जाने-माने विश्लेषकों से अपने प्रश्नों के जवाब पाने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें या [email protected] पर अपने नाम, शहर, मोबाइल नंबर के साथ अपना सवाल भेजें:

आपके सवाल : जानकारों के जवाब

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"