ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार के एकदिनी कारोबार के लिए जयश्री टी (Jayshree Tea), आइडिया सेलुलर (Idea Cellular), महानगर गैस (Mahanagar Gas), हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने जयश्री टी(103.90) को 110.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 100.00 रुपये रखने के लिए कहा है। आइडिया सेलुलर(101.10) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 107.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 97.00 रुपये होगा। महानगर गैस(1066.25) को 1095.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1045.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने हिंदुस्तान जिंक (315.00) को 325.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 307.00 रुपये का है। उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज(920.85) को 940.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 905.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 21 नवंबर 2017)
Add comment