ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार 21 नवंबर के एकदिनी कारोबार के लिए मैंगलोर केमिकल्स (Mangalore Chemicals), अमारा राजा (Amara Raja), बाटा इंडिया (Bata India), कैपिटल फर्स्ट (Capital First) के शेयर खरीदने और टीवीएस मोटर (TVS Motor) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने मैंगलोर केमिकल्स(84.55) को 93.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 79.00 रुपये रखने के लिए कहा है। अमारा राजा(778.30) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 764.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 789.00 रुपये होगा। बाटा इंडिया(750.40) को 762.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 740.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने कैपिटल फर्स्ट (691.45) को 705.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 680 रुपये का है। उन्होंने टीवीएस मोटर(778.30) को 764.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 789.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2017)
Add comment