ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार के एकदिनी कारोबार के लिए चेन्नई पेट्रोलियम (Chennai Petroleum), कोल इंडिया (Coal India), पीटीसी इंडिया (PTC India) के शेयर खरीदने और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने चेन्नई पेट्रोलियम(431.90) को 441.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 425.00 रुपये रखने के लिए कहा है। कोल इंडिया(266.65) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 275.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 263.00 रुपये होगा। पीटीसी इंडिया(119.75) को 127.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 115.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने इंडसइंड बैंक (1623.85) को 1,590.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ बेचने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1,650.00 रुपये का है। उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज(909.75) को 892.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 924.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 02 जनवरी 2018)
Add comment