ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार के एकदिनी कारोबार के लिए जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज (Sterlite Technologies), यूनिवर्सल केबल्स (Universal Cables), जेट एयरवेज (Jet Airways) और ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने जेएसडब्ल्यू स्टील (366.15) को 375.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 360.00 रुपये रखने के लिए कहा है। स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज (365.15) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 377.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 357.00 रुपये होगा। यूनिवर्सल केबल्स (215.30) को 225.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 208.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने जेट एयरवेज (294.80) को 307.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खऱीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 287.00 रुपये का है। उन्होंने ऐक्सिस बैंक (660.05) को 678.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 648.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 29 अगस्त 2018)
Add comment