तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने बुधवार, 10 अप्रैल के एकदिनी कारोबार में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), यस बैंक (Yes Bank) और एसबीआई (SBI) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
सिमी ने कहा है कि मारुति सुजुकी को 7210-7200 रुपये के करीब खरीदें। उनकी सलाह है कि इस सौदे में 7240, 7265-70 और 7290-7300 रुपये के लक्ष्य और घाटा काटने का स्तर 7170/7165 रुपये रखें।यस बैंक के लिए सिमी की सलाह है कि इसे 270/269 रुपये के करीब खरीदें और 267/266 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रखें। इस सौदे में लक्ष्य 274, 276 और 278-79 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है।
एसबीआई के लिए सिमी की सलाह है कि इसे 314/313 रुपये के करीब खरीदें और 311/310 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रखें। इस सौदे में लक्ष्य 317, 319 और 321/322 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 10 अप्रैल 2019)
Add comment