एयूएम कैपिटल (AUM Capital) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (30 मई) के एकदिनी कारोबार के लिए टाइटन (Titan), प्रेस्टीज एस्टेट्स (Prestige Estates), आयनॉक्स लीजर (INOX Leisure), मैग्मा फिनकॉर्प (Magma Fincorp) और अशोक बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने टाइटन (1,234.65) को 1,260.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1,214.00 रुपये रखने के लिए कहा है। प्रेस्टीज एस्टेट्स (302.30) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 314.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 294.00 रुपये होगा। आयनॉक्स लीजर (366.00) को 380.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 355.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने मैग्मा फिनकॉर्प (133.10) को 140.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 128.00 रुपये का है। उन्होंने अशोक बिल्डकॉन (149.30) को 158.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 140.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 30 मई 2019)
Add comment