एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार (20 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार के लिए अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma), एल्गी इक्विपमेंट्स (Elgi Equipments), इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (Indian Energy Exchange), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ (ICICI Prudential Life) और एसीसी (ACC) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने अरबिंदो फार्मा (965.50) को 990 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 947 रुपये पर रखने के लिए कहा है। एल्गी इक्विपमेंट्स (224.50) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 245 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 209 रुपये होगा। इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (351.95) को 365 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 340 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ (452.05) को 465 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 440 रुपये का है। एसीसी (1,876.75) का शेयर 1,940 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,825 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2021)
Add comment