ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने सोमवार (14 नवंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), लार्सन ऐंड टूब्रो इनफोटेक (Larsen & Toubro Infotech), जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel), टाटा स्टील (Tata Steel) और जिंदल स्टेनलेस (Jindal Stainless) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग कंपनी ने टाटा स्टील के शेयर 30 दिन के नजरिये से, जबकि जिंदल स्टेनलेस के शेयर सात दिन के नजरिये से खरीदने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग कंपनी ने आज निफ्टी को 18380-18412 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए 18447/18497 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 18343.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने का सुझाव दिया है।
लार्सन ऐंड टूब्रो इनफोटेक के शेयरों में भी ब्रोकिंग कंपनी ने खरीदारी का सुझाव दिया है। इन्हें 5058-5064 रुपये के दायरे में खरीदा जा सकता है। इन शेयरों के लिए 5104.00/5145.00 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 5012.30 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाया जाना चाहिए।
इसके अलावा आज जेएसडब्लू स्टील के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर को 720-722 रुपये के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए 727.70/734.00 रुपये का लक्ष्य रख्ते हुए 713.90 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना चाहिए।
ब्रोकिंग कंपनी ने टाटा स्टील के शेयरों में भी 30 दिन के नजरिये से खरीदारी करने की सिफारिश की है। इन्हें 104-107 रुपये के दायरे में खरीदा जा सकता है। इन शेयरों के लिए 116.00 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 98.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाया जाना चाहिए।
इसके अलावा ब्रोकिंग कंपनी ने जिंदल स्टेनलेस के शेयरों में सात दिन के नजरिये से खरीदारी करने का सुझाव दिया है। इन्हें 159-162 रुपये के दायरे में खरीदा जा सकता है। इन शेयरों के लिए 171.00 रुपये का लक्ष्य रखते हुए 154.00 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाया जाना चाहिए।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 14 नवंबर 2022)
Add comment