तकनीकी विशलेषक सिमी भौमिक ने छोटी अवधि में रेन इंडस्ट्रीज (Rain Industries), ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India) और नेल्को (Nelco) में खरीदारी की सलाह दी है।
रेन इंडस्ट्रीज (372.45) को मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें। सिमी ने इसके लिए छोटी अवधि 400, 420 और 445 रुपये के लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 355 या 340 रुपये रखें। ग्रेफाइट इंडिया (727.65) को मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें। सिमी ने इसके लिए छोटी अवधि में 760, 790 और 810 रुपये के लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 700 या 685 रुपये रखें।
नेल्को (155.25) को मौजूदा स्तरों पर थोड़ी मात्रा में खरीदें। सिमी ने इसके लिए छोटी अवधि 142 और 140 रुपये के लक्ष्य रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 161, 165 या 172-75 रुपये रखें।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 27 मार्च 2018)
Add comment