निवेश मंथन पत्रिका के अक्टूबर अंक में हमने कुछ प्रमुख जानकारों से यह समझना चाहा है कि यहाँ से अगली दीपावली तक, यानी संवत 2080 में शुभ लाभ के अवसर कहाँ मिलेंगे?
हमने इस विषय पर केंद्रित इस अंक की आमुख कथा में बाजार के पाँच बड़े जानकारों से उनकी पसंद के दो-दो शेयर पूछे, यानी 10 शेयर। साथ ही दो विशेषज्ञ आपको चुनी हुई पाँच-पाँच म्यूचुअल फंड योजनाओं के बारे में बता रहे हैं, यानी 10 फंड। इसे निःशुल्क डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये हुए फॉर्म को भर कर डाउनलोड बटन पर क्लिक करें -