शेयर मंथन में खोजें

19 दिसंबर को अभिदान के लिए खुलेगा कैरारो इंडिया का आईपीओ, प्राइस बैंड हुआ तय

ऑटो पार्ट्स निर्माता कंपनी कैरारो इंडिया (Carraro India Ltd) का आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) इसी हफ्ते में आ रहा है। इसके लिए 668-704 रुपये का मूल्य दायरा (प्राइस बैंड) तय किया गया है। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 19 दिसंबर को खुलेगा, जबकि खुदरा निवेशक 20 दिसंबर से इसके लिए बोली लगा सकेंगे। यह इश्यू 24 दिसंबर तक अभिदान के लिए खुला रहेगा।

कैरारो इंडिया, कृषि ट्रैक्टरों और निर्माण वाहनों के लिए एक्सल और ट्रांसमिशन सिस्टम का निर्माता है। इस निर्गम में शेयरों का आवंटन और शेयर नहीं आवंटित होने पर पैसों की वापसी 26 दिसंबर को होगी। वहीं, आवंटित शेयर 27 दिसंबर को डीमैट खाते में क्रेडिट होंगे और 30 दिसंबर को ये शेयर सूचीबद्ध होंगे। इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों को 21 शेयरों के लॉट आकार के लिए 14784 रुपये लगाने होंगे। इस निर्गम में 10 रुपये के फेस वैल्यू के शेयर पेश किये जायेंगे।

कैरारो इंडिया ने सार्वजनिक निर्गम में तकरीबन 50% शेयर योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित किये हैं, गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए लगभग 15% और खुदरा निवेशकों के लिए 35% के आसपास शेयर आरक्षित किये हैं। इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, बीएनपी पारिबा और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट रजिस्ट्रार है।

यह निर्गम कैरारो इंटरनेशनल एसई द्वारा 1,250 करोड़ रुपये तक की शुद्ध बिक्री पेशकश होगी। 1997 में स्थापित कैरारो इंडिया का मुकाबला शेयर बाजार में सूचीबद्ध एस्कॉर्ट्स कुबोटा, शैफलर इंडिया, सोना बीएलडब्लू प्रिसिजन फॉर्जिंग्स, रामकृष्ण फॉर्जिंग्स, हैप्पी फॉर्जिंग्स और एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट के साथ है। हालाँकि इस आईपीओ से अर्जित होने वाली पूँजि का कैरारो इंडिया को कोई लाभ नहीं मिलेगा।

यह कृषि ट्रैक्टरों और निर्माण वाहनों के लिए बैकहो लोडर, सॉइल कॉम्पैक्टर, क्रेन, सेल्फ़-लोडिंग कंक्रीट मिक्सर और छोटे मोटर ग्रेडर बनाती है। यह औद्योगिक और ऑटोमोटिव वाहनों के लिए गियर, शाफ्ट और रिंग गियर की भी आपूर्ति करती है।

कंपनी पुणे में दो विनिर्माण संयंत्र का संचालन करती है। इसने वित्त वर्ष 2024 में भारत में 38 निर्माताओं को उत्पादों की आपूर्ति की है। इसके अलावा, पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने घरेलू बिक्री से 64.82% का राजस्व अर्जित किया था।

(शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"