प्राथमिक बाजार के लिए साल 2024 काफी सफल रहा। इसमें कई बड़े आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आये और साल खत्म होने से पहले यूनीमेक एयरोस्पेस ऐंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी भी अपनी पेशकश ला रही है। कंपनी का आईपीओ खुदरा निवेशकों द्वारा अभिदान के लिए 23 दिसंबर को खुलेगा, जबकि एंकर निवेशक 20 दिसंबर को अभिदान कर सकेंगे।
खुदरा निवेशक कंपनी के आईपीओ में 23-26 दिसंबर के बीच अभिदान कर सकेंगे। इसके एक लॉट में 19 शेयर होंगे और निवेशक इसमें न्यूनतम 1 और अधिकतम 19 लॉट के लिए बोली लगा सकेंगे। एक लॉट के लिए निवेशकों को 14,915 रुपये देने होंगे, जबकि 19 लॉट के लिए 1,93,895 रुपये लगाने होंगे। कंपनी इस साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर 2024 को शेयर बाजार में सूचिबद्ध हो सकती है। यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ का बाजार पूँजीकरण 3992.27 करोड़ रुपये है।
कंपनी इस आईपीओ में 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले 500 करोड़ रुपये के मूल्य के 63,69,424 शेयर पेश कर रही है। इसमें 250 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और प्रमोटरों रामकृष्ण कमोजला, मणि पी, रजनीकांत बलरामन, प्रीतम एस वी और रश्मि अनिल कुमार द्वारा 250 करोड़ रुपये मूल्य की बिक्री पेशकश (ऑफर फॉर सेल-ओएफएस) शामिल है।
कंपनी ने सार्वजनिक निर्गम में तकरीबन 50% शेयर योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित किये हैं, गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए लगभग 15% और खुदरा निवेशकों के लिए 35% के आसपास शेयर आरक्षित किये हैं। इस निर्गम के बुक रनिंग लीड मैनेजर आनंद राठी एडवाइजर्स लिमिटेड और इक्विरस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड हैं और केफिन टेक्नोलॉजीज इस निर्गम का रजिस्ट्रार होगा।
यूनीमेक वैश्विक एयरोस्पेस, सेमीकंडक्टर और ऊर्जा ओईएम और उनके लाइसेंसधारियों के लिए एयरो टूलिंग, ग्राउंड सपोर्ट उपकरण, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सब-असेंबली और अन्य सटीक इंजीनियर घटकों जैसे महत्वपूर्ण भागों की आपूर्ति के लिए वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इसके प्रमुख ग्राहकों में शीर्ष वैश्विक एयरफ्रेम और एयरो-इंजन ओईएम और उनके स्वीकृत लाइसेंसधारी शामिल हैं।
कंपनी ने नये निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग मशीनरी और उपकरणों की खरीद के माध्यम से विस्तार के लिए पूँजीगत व्यय को वित्तपोषित करने, कार्यशील पूँजी आवश्यकताओं को वित्तपोषित करने और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करने की योजना बनायी है। 31 मार्च, 2024 और 31 मार्च, 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड के राजस्व में 125% की वृद्धि हुई और कर के बाद लाभ (पीएटी) में 155% की वृद्धि हुई।
(शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)