Bank Nifty Prediction: 200 डीएमए तक जा सकता है सूचकांक, सतर्क रहना जरूरी
Expert Shomesh Kumar: निफ्टी बैंक भी अभी खतरे से बाहर नहीं हुआ है और ये भी कंसोलिडेशन में चल रहा है। ये सूचकांक जब तक 53000 के स्तर के ऊपर बंद नहीं होने लगेगा, तब तक इसमें सकारात्मकता नहीं आयेगी। मेरा मानना है कि ये सूचकांक 49500 के स्तर के आसपास 200 डीएमए भी टेस्ट कर सकता है।