Top 5 Value or Contra Mutual Fund: इन फंड में निवेशकों ने जताया है अपना भरोसा
Expert Harshad Chetanwala: इस श्रेणी के फंड को अगर आप देखेंगे, तो पायेंगे कि कोरोना से पहले इसमें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था। कोरोना के बाद के दौर में इस श्रेणी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। आज के समय में वैल्यू श्रेणी में एसबीआई कॉन्ट्रा फंड और आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल वैल्यू डिस्कवरी फंड निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय है।