पिछले महीने भर से जारी अनिश्चितता की वजह से निकट अवधि में बाजार के रुख को लेकर अस्थिरता से बाजार पर दबाव बढ़ा। कारोबार के अंत में डॉव जोंस और एसऐंडपी 500 सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए, जबकि नैस्डैक हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहा। डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 31 अंक यानी 0.19% की गिरावट के साथ 15,964 पर रहा। नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 10 अंक यानी 0.24% की बढ़त के साथ 4201 पर और एसऐंडपी 500 (S&P 500) सूचकांक 0.03% की मामूली कमजोरी के साथ 1819 पर एकदम सपाट बंद हुआ।
Add comment