मंगलवार को शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में गिरावट देखी जा रहा है। सभी एशियाई सूचकांकों में गिरावट है। भारतीय समय के मुताबिक 8.40 बजे चीन का सूचकांक शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composit) 0.39% गिर कर लाल निशान पर चल रहा है।
दूसरी ओर जापान का सूचकांक निक्केई (Nikkei) भी 0.04% की मामूली कमजोरी है। सबकी नजरें जापान में होने वाली बैंंक ऑफ जापान की बैठक पर होगी। बैंक ऑफ जापान से व्यापक रूप से नीति अपरिवर्तित रखने की उम्मीद है। बैंक ने जनवरी में अपने हैरान करने वाले फैसले में नकारात्मक ब्याज दर पेश करने के बाद बैंकों की लाभप्रदता के बारे में चिंताओं को उठाया है।वहीं सिंगापुर के सूचकांक स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 0.02% नीचे चल रहा है। दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में भी 0.06% की हल्की गिरावट है। वहीं ताइवान का सूचकांक ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) में 0.84% की कमजोरी आयी है। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2016)
Add comment