गुरुवार को ब्रेक्जिट से पहले भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ।
दोपहर तक बाजार एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था, लेकिन यूरोपीय बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से बाजार में तेजी आयी। तेजी के इस मौहाल में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 236.57 अंक या 0.88% की शानदार बढ़त के साथ 27,000 के पार होने में कामयाब रहा। इसका दिन का ऊपरी स्तर 27,060.98 का रहा, जबकि नीचे की ओर यह 26,736.52 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 66.75 अंक या 0.81% की मजबूती के साथ 8,270.45 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,285.60 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 8,188.30 रहा। आज के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। दूसरी ओर रियल्टी, टेलीकॉम और पावर शेयरों में दबाव रहा। आज इंडिया वीअआईएक्स सूचकांक 0.26% की गिरावट के साथ 18.0200 पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजार मिला-जुला बंद हुआ। वहीं ब्रेक्जिट से पहले यूरोपीय बाजार में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।
हालाँकि छोटे-मॅंझोले शेयरों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। बीएसई मिडकैप में 0.27% की मजबूती आयी। बीएसई स्मॉल कैप में 0.04% की मामूली कमजोरी के साथ बंद हुआ। निफ्टी मिड 100 0.11% ऊपर बंद हुआ जबकि निफ्टी स्मॉल 100 में 0.26% की गिरावट रही। ब्रेक्सिट में जनमत संग्रह के नतीजे कल यानी शुक्रवार को घोषित किया जाएगा।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स में 3.28%, डॉ.रेड्डीज में 2.18%, एसबीआई में 2.16%, ऐक्सिस बैंक में 2.04%, एचडीएफसी बैंक में 1.65% और आईटीसी में 1.61% की मजबूती दिखी। गिरने वाले शेयरों में एनटीपीसी में 2.10%, सिप्ला में 1.53%, टीसीएस में 0.80%, ओेएनजीसी में 0.21%, हीरो मोटो कॉर्प में 0.19% और एशियन पेंट्स में 0.11% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से आज 37 शेयर हरे और 14 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 23 जून 2016)
Add comment