कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को एशियाई बाजार में तेजी है।
अमेरिकी शेयर बाजार से मिले मजबूत संकेत से बाजार को सहारा मिला है। सभी सूचाकांर हरे निशान पर है। आज चीन,ताईवान और दक्षिण कोरिया के बाजार बंद है। अमेरिकी और जापान के सेंट्रेल बैंक की बैठक से पहले बाजार में मजबूती देखी जा रही है। शुरुआती कारोबार में सुबह करीब 8.30 बजे हांग कांग का सूचकांक हैंग सेंग (Hang Seng) 144.95 अंक या 0.65% की बढ़त के साथ 23,335.59 पर है। जापान का सूचकांक निक्केई (Nikkei) दो दिन से जारी गिरावट को खत्म करते हुए 63.21 अंक यानि 0.39% चढ़ कर 16,468.22 के स्तर पर है। सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 0.79% ऊछल कर 2,828.38 पर आ गया है। इस बीच अमेरिकी शेयर बाजार जोरदार उछाल के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2016)
Add comment