गुरुवार को एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है।
सभी सूचकांक हरे निशान पर है। अमेरिकी और यूरोपीय शेयर बाजार से मिले मजबूत संकेतों और कच्चे तेल के भाव में आयी बढ़त से बाजार को सहारा मिला।शुरुआती कारोबार में भारतीय समय के मुताबिक 8.20 बजे जापान का सूचकांक निक्केई (Nikkei) 233.78 अंक या 1.42% चढ़ कर 16,699.18 के स्तर कारोबार कर रहा है है। दूसरी ओर हांक कांग के हैंग-सेंग (Hang Seng) में 75.47 अंक या 0.32% की मजबूती के साथ 23,695.12 पर है। वहीं चीन के सूचकांक शंघाई कम्पोजिट (Shanghai Composite) में 0.59% की बढ़त दिखा रहा है। सिंगापुर का स्टे्ट टाइम्स 17.22 अंक या 0.61% की तेजी के साथ 2,875.61 पर कारोबार कर रहा है। दक्षिण कोरिया के सूचकांक कॉस्पी (Kospi) में 15.31 अंक या 0.74% और ताइवान के सूचकांक में ताइवान वेटेंड (Taiwan Weighted) 95.98 अंक या 1.04% ऊपर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 सितंबर 2016)
Add comment