कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में मजबूती देखने को मिल रही है।
सभी सूचकांक हरे निशान पर है। आज चीन शुरुआती कारोबार में भारतीय समय के मुताबिक 8.30 बजे जापान का सूचकांक निक्केई (Nikkei) 183.53 अंक या 1.12% चढ़ कर 16,633.37 के स्तर आ गया है। दूसरी ओर हांक कांग के हैंग-सेंग (Hang Seng) भी 303.29 अंक या 1.30% शानदार बढ़त के साथ 23,600.4 पर पहुँच गयाहै। सिंगापुर का स्टे्ट टाइम्स 4.70 अंक या 0.17% ऊपर 2,874 पर कारोबार कर रहा है। ताइवान के सूचकांक में ताइवान वेटेंड (Taiwan Weighted) 69.01 अंक या 0.75% ऊपर चल रहा है। आज चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार बंद है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2016)
Add comment