मंगलवार को एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में मजबूती देखने को मिल रही है।
हांग कांग के अलावा बाकी सभी सूचकांक हरे निशान पर है। शुरुआती कारोबार में भारतीय समय के मुताबिक 8.30 बजे जापान का सूचकांक निक्केई (Nikkei) 145.93 अंक या 0.88% चढ़ कर 16,744.60 के स्तर आ गया है। दूसरी ओर कल की तेजी को खत्म करते हुए हांग कांग के हैंग-सेंग (Hang Seng) 42.89 अंक या 0.18% गिर कर 23,541.54 पर पहुँच गया है। सिंगापुर का स्टे्ट टाइम्स 4.24 अंक या 0.14% ऊपर 2,874.34 पर कारोबार कर रहा है। दक्षिण कोरिया के सूचकांक कॉस्पी (Kospi) में 10.46 या 0.48% और ताइवान के सूचकांक में ताइवान वेटेंड (Taiwan Weighted) 26.68 अंक या 0.30% ऊपर चल रहा है। आज चीन का बाजार पूरे सप्ताह के लिए बंद है। कल अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। साथ ही कल ईरान के नेताओं ने गैर-ओपेक तेल उत्पादकों से तेल के दाम को सहारा देने को कहा, जिससे कच्चे तेल के दाम तीन महीनों के उच्च स्तर पर पहुँच गये। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2016)
Add comment