कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को एशियाई बाजारों में चौतरफा गिरावट देखने को मिल रही है।
अमेरिकी शेयर बाजार से मिले कमजोर संकेतों से एशियाई बाजार पर दबाव बढ़ा है। सभी सूचकांक लाल निशान पर है। शुरुआती कारोबार में भारतीय समय के मुताबिक 8.34 बजे जापान का सूचकांक निक्केई (Nikkei) 30.01 अंक या 0.18% की कमजोरी के साथ 16,869.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर हांग कांग के हैंग-सेंग (Hang Seng) में 95.63 अंक या 0.40% गिर कर 23,856.87 पर पहुँच गया है। वहीं सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 13.24 या 0.46% फिसल कर 2,871.93 पर कारोबार कर रहा है। दक्षिण कोरिया के सूचकांक कॉस्पी (Kospi) में 6.39 या 0.31% नीचे चल रहा है। वहीं ताइवान के सूचकांक में ताइवान वेटेंड (Taiwan Weighted) 23.75 अंक या 0.25% की गिरावट दिखा रहा है। चीन का बाजार पूरे सप्ताह के लिए बंद है। (शेयर मंथन, 07 अक्टूबर 2016)
Add comment