मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर खुला है।
एफबीआई द्वारा ईमेल सर्वर जांच में संभावित आपराधिक आरोपों से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को क्लिनचिट देने से अमेरिकी बाजार में आयी भारी बढ़त से भी बाजार को सहारा मिला है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) सोमवार 27,458.99 के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 27,537.26 पर खुला। शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद 53.68 अंक या 0.20% चढ़ कर 27,512.67 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) आज मजबूती के साथ 8,540 पर खुला। फिलहाल निफ्टी 15.95 रुपये या 0.19% की तेजी के साथ 8,513.00 पर है। इंडिया विक्स सूचकांक 1.12% की बढ़त दिखा रहा है।
छोटे-मंझोले शेयरों में मिलीजुली स्थिति है। बीएसई मिडकैप में इस समय 0.05% की गिरावट और बीएसई स्मॉलकैप में 0.31% की बढ़त है। निफ्टी मिड 100 0.06% और निफ्टी स्मॉल 100 0.27% ऊपर चल रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो टाटा मोटर्स में 4.21%, आईसीआईसीआई बैंक में 2.31%, बजाज ऑटो में 1.34%, डॉ.रेड्डीज में 0.95%, एशियन पेंट्स में 0.86% और पावर ग्रिड में 0.78% की तेजी है। गिरने वाले शेयरों में सन फार्मा में 2.02%, आईटीसी में 1.36%, मारुति में 1.17%, अदाणी पोर्ट्स में 0.92%, सिप्ला में 0.84% और एल टी में 0.71% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से 31 शेयर हरे और 20 शेयर लाल निशान पर है। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2016)
Add comment