मंगलवार को एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है।
हालाँकि एशियाई बाजारों के प्रमुख सूचकांकों में से केवल तीन में ही कारोबार हो रहा है और वे तीनों ही लाल निशान पर है। भारतीय समय के मुताबिक 8.37 बजे जापान का बाजार निक्केई (Nikkei) 257.94 अंक या 1.33% की कमजोरी के साथ 19,110.91 के स्तर पर है। सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) में 0.93% की गिरावट के साथ 3,036.08 पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी (Kospi) 0.41% की कमजोरी के साथ 2,075.02 पर है। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2017)
Add comment