गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला है।
डॉलर के मुकाबले रुपये में आज फिर से मजबूती दिख रही है, जिसका बाजार पर भी सकारात्मक असर पड़ा रहा है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) बुधवार के 29,531.43 अंक की बंदी के मुकाबले आज सपाट 29,538.03 पर खुला, इसका रुख ऊपर की ओर है। शुरुआती घंटे में करीब 10 बजे सेंसेक्स 96.16 या 0.33% की मजबूती के साथ 29,627.59 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 18.05 अंक या 0.20% की मजबूती के साथ 9,116.85 पर है।
बाजार में मजबूती के बीच छोटे-मंझोले शेयरों में भी बढ़त दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.56% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.90% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिड 100 0.48% और निफ्टी स्मॉल 100 0.99% ऊपर चल रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में अदाणी पोर्ट्स में 2.78%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.51%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.25%, मारुति में 0.98%, रिलायंस में 0.86% और लार्सन ऐंड टुब्रो में 0.62% की मजबूती है। वहीं गिरने वाले शेयरों में ऐक्सिस बैंक में 0.66%, भारती एयरटेल में 0.41%, टाटा मोटर्स में 0.30% और ल्युपिन में 0.17% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से आज 31 शेयर इस समय हरे निशान पर है जबकि 19 शेयरों में कमजोरी है और एक शेयर सपाट स्थिति में है। (शेयर मंथन, 30 मार्च 2017)
Add comment