कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला है।
एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और आरबीआई की नीति बैठक से पहले आज निफ्टी भी अपने सबसे उच्च स्तर पर खुला है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 29,620.50 की पिछली बंदी के मुकाबले आज मजबूती के साथ 29,737.73 पर खुला। शुरुआती घंटे में करीब पौने 10 बजे सेंसेक्स 120.41 या 0.41% की मजबूती के साथ 29,740.91 पर चल रहा है। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 31.95 अंक या 0.35% की मजबूती के साथ 9,205.70 पर है।
बाजार में मजबूती के दौरान छोटे-मंझोले शेयरों में भी बढ़त दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.24% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.73% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिड 100 0.35% और निफ्टी स्मॉल 100 0.45% ऊपर चल रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में रिलायंस में 4.10%, गेल में 1.34%, टाटा मोटर्स में 0.84%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 0.78%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.60% और ल्युपिन में 0.57% की मजबूती है। वहीं गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल में 2.59%, बजाज ऑटो में 0.77%, विप्रो में 0.65% और आईटीसी में 0.52% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से आज 25 शेयर इस समय हरे निशान पर है जबकि 26 शेयरों में कमजोरी है। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2017)
Add comment