तीन हफ्तों तक ठहराव (कंसोलिडेशन) में रहने के बाद मंगलवार को बाजार एक महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ।
बाजार में विमानन, बैंक, ऑटो, आईटी और फाइनेंस शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। हालाँकि एनर्जी और टेलीकॉम शेयर हरे निशान में रहे। आज बीएसई सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार के 31,138.21 के बंद स्तर की तुलना में 31,352.57 पर खुला और अंत में 179.96 अंक या 0.58% की कमजोरी के साथ 30,958.25 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 31,365.39 और निचला स्तर 31,110.39 रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 63.55 अंक या 0.66% नीचे 9,511.40 पर बंद हुआ। निफ्टी का आज उच्च स्तर 9,615.40 रहा, जबकि यह 9,473.45 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 8.21% की बढ़त के साथ 12.5075 पर बंद हुआ। आज बीएसई में केवल 711 शेयर मजबूती के साथ बंद हुए, जबकि 1,881 शेयरों में दर्ज की गयी और 180 शेयरों कोई बदलाव नहीं आया। दूसरी ओर एनएसई में 297 शेयर मजबूती और 1,145 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि 31 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया।
आज के कारोबार में छोटे-मँझोले सूचकांकों में लाल निशान रहे। बीएसई मिडकैप में 0.79% और बीएसई स्मॉल कैप में 1.57% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 1.30% और निफ्टी स्मॉल 100 सूचकांक 1.38% की कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 10 शेयर हरे निशान में रह सके, जबकि 21 लाल निशान में बंद हुए। इनमें भारती एयरटेल में 1.61%, ओएनजीसी में 1.23%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.97%, टाटा स्टील में 0.60%, अदाणी पोर्ट्स में 0.56% और डॉ रेड्डीज में 0.44% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 3.27%, ऐक्सिस बैंक में 2.34%, इन्फोसिस में 1.80%, एशियन पेंट्स 1.73%, बजाज ऑटो में 1.61% और लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.23% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 16 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 34 शेयर लाल निशान पर रहे, जबकि एक शेयर सपाट बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 जून 2017)
Add comment