कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को एशियाई बाजारों में मिले-जुले निशान दिख रहे हैं।
आज भारतीय समय के मुताबिक 8.30 बजे जापान का निक्केई (Nikkei) 26.78 अंक ऊपर 20,060.21 के स्तर पर है। दूसरी ओर हांग कांग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 11.12 अंक या 0.04% की हल्की गिरावट के साथ 25,753.46 पर है। वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.40% की कमजोरी और सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 0.09% की बढ़त दिखा रहा है। दक्षिण कोरिया के कॉस्पी (Kospi) में 0.05% और ताइवान के ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) में 0.28% की कमजोरी है। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2017)
Add comment