शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बाजार में हल्की बढ़त, सेंसक्स फिर 32,200 के ऊपर

गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी तेज शुरुआत के बावजूद अंत में हल्की बढ़त के साथ बंद हुए।

शुरू में डेढ़ घंटे ऊपरी रुख के बाद करीब पौने 11 बजे दोनों प्रमुख सूचकांकों में गिरावट आनी शुरू हुई। सुबह सेंसेक्स ने 32,186.41 के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 32,289.26 पर शुरुआत की। अंत में यह 55.52 अंक या 0.17% की बढ़त के साथ 32,241.93 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में सेंसेक्स 32,328.61 के उच्च स्तर तक चढ़ा, जबकि 32,186.84 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं निफ्टी बुधवार के 10,079.30 के बंद स्तर के मुकाबले 10,107.40 पर खुला और 7.30 या 0.07% की हल्की मजबूती के साथ 10,086.60 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 10,126.50 के शिखर तक चढ़ा और 10,070.35 तक नीचे गिरा। आज इंडिया विक्स (India VIX) सूचकांक 2.42% की कमजोरी के साथ 11.47 पर समाप्त हुआ। कुल शेयरों पर नजर डालें तो बीएसई में 1,313 शेयरों में मजबूती दर्ज की गयी, जबकि 1,306 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। वहीं निफ्टी के 756 शेयरों में मजबूती के साथ ही 714 शेयरों में गिर्वट आयी, जबकि इसके 56 शेयर सपाट रहे।
दूसरी ओर बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी मजबूती रही। बीएसई मिडकैप में 0.57% और बीएसई स्मॉल में 0.64% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.61% और निफ्टी स्मॉल में 100 0.36% की कमजोरी आयी।
आज निफ्टी के 51 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान में रहे, जबकि 28 शेयर लाल निशान में बंद हुए। वहीं सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 13 शेयर ऊपर चढ़े, जबकि इसके 18 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में सन फार्मा में 4.24%, ऐक्सिस बैंक में 4.20%, टाटा मोटर्स में 3.62%, अदाणी पोर्ट्स में 3.44%, सिप्ला में 1.89% और डॉ रेड्डीज में 1.81% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो विप्रो में 4.10%, कोटक महिंद्रा बैंक में 1.17%, ओएनजीसी में 1.12%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.06%, भारती एयरटेल में 0.70% और लार्सन ऐंड टुब्रो में 0.66% की गिरावट आयी। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"