मूडीज (Moody's) द्वारा भारत की सार्वभौम ऋण रेटिंग बढ़ाये जाने का बाजार पर शानदार असर पड़ा।
कारोबारी सप्ताह के अंतिम शुक्रवार को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक तेजी के साथ बंद हुए। मूडीज ने भारत की ऋण रेटिंग को 13 साल बाद बढ़ाया है। साथ ही आज रियल्टी, धातू और बैंक शेयरों में काफी खरीदारी हुई, जबकि आईटी और तकनीक शेयर कमजोर स्थिति में रहे। सुबह बीएसई सेंसेक्स 33,106.82 के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 33,388.47 पर खुला और अंत में 235.98 अंक या 0.71% की मजबूती के साथ 33,342.80 अंकों पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में सेंसेक्स 33,520.82 अंक के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि 33,278.91 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं निफ्टी 10,214.75 अंकों के पिछले बंद भाव की तुलना में मजबूती के साथ 10,324.55 पर खुला और अंत में यह 68.85 अंक या 0.87% की तेजी के साथ 10,283.60 पर बंद हुआ। कारोबार के बीच में निफ्टी का उच्च स्तर 10,343.60 और निचला स्तर 10,268.05 रहा। निफ्टी में 1,050 शेयरों में बढ़त के साथ 641 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं इसके 292 शेयर सपाट रहे। अधिकतर शेयरों में मजबूती के बावजूद वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 1.85% की बढ़त के साथ 13.71 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में 1,609 शेयरों में तेजी के साथ ही 1,134 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। इसके 181 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के साथ-साथ बाजार के छोटे-मंझोले सूंचकांकों में मजबूती आयी। बीएसई मिडकैप में 1.03% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.91% की बढ़त दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 1.04% और निफ्टी स्मॉल में 100 0.91% की वृद्धि हुई।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में सिप्ला में 2.64%, एचडीएफसी में 2.23%, मारुति सुजुकी में 2.15%, टाटा स्टील में 2.14%, टाटा मोटर्स में 1.92% और आईसीआईसीआई बैंक में 1.86% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो इन्फोसिस में 1.79%, टाटा कंसल्टेंसी में 1.33%, ओएनजीसी में 1.03%, विप्रो में 0.97%, एशियन पेंट्स में 0.76% और हीरो मोटोकॉर्प में 0.70% की गिरावट आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 शेयर बढ़त और 21 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए, जबकि इसका शेयर सपाट रहा। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 23 शेयर हरे और 8 शेयर लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2017)
Add comment