आज शुक्रवार की सुबह भारतीय शेयर बाजार अच्छे वैश्विक संकेतों के बीच मजबूत खुला और उसके बाद से अपनी बढ़त को आगे ले जाने में सफल रहा है।
आज निफ्टी 10,166.70 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,198.45 के स्तर पर खुला है और उसके बाद शुरुआती कारोबार में मजबूती की ओर ही आगे बढ़ा। सुबह करीब 10.45 बजे यह 74 अंक या 0.73% की तेजी के साथ 10,241 अंक पर चल रहा है। वहीं सेंसेक्स 32949.21 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 33034.20 पर खुलने के बाद सुबह के कारोबार में 33203 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। इस समय यह 227 अंक या 0.69% की बढ़त के साथ 33,176 अंक पर है।
इस समय बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी हरियाली है। बीएसई मिडकैप सेलेक्ट में 0.74% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.04% की बढ़त चल रही है। साथ ही निफ्टी मिड 100 में 0.77% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.94% की तेजी है। बीएसई में चढ़ने वाले 1,628 शेयरों के मुकाबले केवल 639 शेयरों में गिरावट दिख रही है। सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 25 शेयरों में मजबूती और केवल 6 शेयरों में कमजोरी है। (शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2017)
Add comment