बैंक शेयरों में मजबूती का सकारात्मक बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों पर दिख रहा है।
गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में शानदार स्थिति में है। खबर है कि बैंकिंग सेक्टर में एफडीआई में इजाफा हो सकता है, जिसका असर बैंक शेयरों पर साफ दिख रहा है। आज बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर (35,081.82) अंक की तुलना में आज 35,366.45 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में करीब 10.05 बजे सेंसेक्स 342.90 अंक (0.98%) की तेजी के साथ 35,424.72 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) भी 75.85 अंक (0.70%) की बढ़त के साथ 10,722.50 पर चल रहा है। शुरुआती सत्र में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी मजबूती देखी जा रही है। बीएसई मिडकैप में इस समय 0.16% की और बीएसई स्मॉल कैप में 0.68% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिड 100 0.26% और निफ्टी स्मॉल 100 0.65% ऊपर हैं।
सेंसेक्स में आज चढ़ने वाले शेयरों की बात करें यस बैंक में 2.83%, एचडीएफसी बैंक में 2.74%, एचडीएफसी में 2.62%, इंडसइंड बैंक में 2.56% और ऐक्सिस बैंक में 1.75% की बढ़त है। वहीं इन्फोसिस में 0.82%, विप्रो में 0.77%, टाटा स्टील में 0.68% और टाटा मोटर्स में 0.48% की गिरावट है। निफ्टी के 27 शेयर हरे निशान पर है और 22 शेयर लाल निशान पर हैं, जबकि इसका 1 शेयर सपाट है। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2018)
Add comment