गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी दिन के अधिकतर हिस्से में लाल निशान में रहने के बाद अत में मामूली गिरावट के साथ बंद हुए।
आज रुपया भी डॉलर के मुकाबले नवंबर 2017 के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुँच गया। बीएसई सेंसेक्स 33,844.86 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 33,817.09 पर खुला और सत्र के अंत में 25.36 अंक या 0.07% की हल्की कमजोरी के साथ 33,819.50 पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 33,868.74 और निचला स्तर 33,691.42 का रहा। वहीं निफ्टी 10,397.45 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 10,354.35 पर खुला। आज यह 10,397.55 का ऊपरी और 10,340.65 का निचला स्तर छूकर 14.75 अंक या 0.14% की कमजोरी के साथ 10,382.70 पर बंद हुआ। वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.83% की कमजोरी के साथ 14.83 अंकों पर रहा। बीएसई पर 1,020 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,703 शेयरों में कमजोरी रही, जबकि 161 शेयर सपाट बंद हुए।
दूसरी ओर प्रमुख सूचकांकों के मुकाबले छोटे-मंझोले सूचकांकों में अधिक बिकवाली दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में 0.54% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.43% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 0.51% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.48% की कमजोरी दर्ज की गयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 10 शेयर हरे और बाकी 21 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से सन फार्मा में 3.32%, अदाणी पोर्ट्स में 2.16%, कोटक महिंद्रा बैंक में 2.01%, इंडसइंड बैंक में 1.86%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.76% और यस बैंक में भी 1.36% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज में सबसे ज्यादा 2.19%, ओएनजीसी में 2.05%, पावर ग्रिड में 1.88%, टाटा मोटर्स में 1.59%, मारुति में 1.47% और बजाज ऑटो में 1.24% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 16 शेयर बढ़त और 34 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2018)
Add comment