बैंकिंग औऱ वित्तीय शेयरों में बिकावाली के अलावा वैश्विक बाजारों में गिरावट के कारण आज भारतीय शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हुई है।
बीएसई पर प्रत्येक शेयर के मुकाबले 4 शेयर लाल निशान में खुले। वहीं बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 34,346.39 के बंद भाव की तुलना में आज 34,155.63 पर खुला। 10.05 बजे सेंसेक्स 209.83 अंक या 0.61% की गिरावट के साथ 34,136.56 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,582.60 के बंद भाव की तुलना में 10,615.20 पर खुल कर इस समय 28.30 अंक (0.27%) की कमजोरी के साथ 10,554.30 पर है। दूसरी ओर शुरुआती करोबार में छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी बिकवाली हो रही है। बीएसई मिडकैप में 0.49% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.38% की कमजोरी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.54% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.51% की गिरावट हैं।
सेंसेक्स में आज तेज शेयरों की बात करें तो डॉ रेड्डीज में 1.20%, सन फार्मा में 0.80%, इन्फोसिस में 0.67%, रिलायंस में 0.11% और भारती एयरटेल में 0.10% की मामूली बढ़त है। वहीं आईसीआईसीआई बैंक में 2.00%, यस बैंक में 1.90%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.36% और लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.30% की गिरावट है। निफ्टी के 19 शेयर हरे निशान पर है, जबकि 30 कमजोर स्थिति में हैं। निफ्टी का 1 शेयर सपाट है। (शेयर मंथन, 28 फरवरी 2018)
Add comment