मंगलवार को बैंक शेयरों में आयी बढ़त से भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए।
आरबीआई द्वारा बॉन्ड घाटे के संबंध में सोमवार को की गयी घोषणा का सकारात्मक असर आज बैंक शेयरों पर देखने को मिला। आरबीआई ने बैकों को बॉन्ड घाटे को अगली चार तिमाहियों में बाँटने की मंजूरी दे दी है। इससे पहले चीन और अमेरिका के बीच बढ़े व्यापार तनाव से अमेरिका और एशियाई बाजारों में कमजोरी आयी।
आज बीएसई सेंसेक्स 33,255.36 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 33,197.42 पर खुला और कारोबार के दौरान 33,402.94 के शिखर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 115.27 अंक या 0.35% की बढ़ोतरी के साथ 33,370.63 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10,211.80 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,186.85 पर खुल कर 33.30 अंक या 0.33% की मजबूती के साथ 10,245.00 अंकों पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,255.35 और निचला स्तर 10,171.05 का रहा।
दूसरी ओर दोनों प्रमुख सूचकांकों की तुलना में छोटे-मंझोले बाजारों में अधिक खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप में 0.92% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.35% का इजाफा हुआ। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.88% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 1.66% की मजबूती आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 18 शेयर हरे और शेष 13 शेयर लाल निशान में रहे। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से आईसीआईसीआई बैंक में 2.94%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 2.92%, यस बैंक में 2.11%, पावर ग्रिड में 1.93%, भारती एयरटेल में 1.93% और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.64% की तेजी रही। गिरने वाले शेयरों में विप्रो में सबसे ज्यादा 2.02%, ओएनजीसी में 1.28%, अदाणी पोर्ट्स में 0.86%, एचडीएफसी बैंक में 0.74%, बजाज ऑटो में 0.60% और एनटीपीसी में 0.47% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 30 शेयरों में मजबूती के अलावा 20 शेयरों में कमजोरी आयी। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2018)
Add comment