बैंक और एफएमसीजी शेयरों में बढ़त के सहारे बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में मजबूती दर्ज की गयी।
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार तीसरे दिन मजबूती आयी। वहीं भारतीय बाजार को एशियाई बाजारों से भी सकारात्मक रुझान मिले।
बीएसई सेंसेक्स 33,626.97 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 33,653.61 पर खुला और कारोबार के दौरान 33,846.50 के शिखर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 161.57 अंक या 0.48% की मजबूती के साथ 33,788.54 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10,331.60 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,333.70 पर खुल कर 47.75 अंक या 0.46% की बढ़ोतरी के साथ 10,379.35 अंकों पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,397.70 और निचला स्तर 10,328.50 का रहा।
दूसरी ओर दोनों प्रमुख सूचकांकों के मुकाबले छोटे-मंझोले बाजारों में खरीदारी हल्की रही। बीएसई मिडकैप में 0.16% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.38% का इजाफा हुआ। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.39% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.13% की मजबूती आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 17 शेयर हरे और 13 शेयर लाल निशान में रहे। वहीं सेंसेक्स के एक शेयर में कोई बदलाव नहीं आया। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से ऐक्सिस बैंक में 3.44%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 2.15%, आईटीसी में 2.05%, इंडसइंड बैंक में 1.90%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.18% और लार्सन ऐड टुब्रो में 1.16% की तेजी रही। गिरने वाले शेयरों में इन्फोसिस 1.62%, टाटा मोटर्स में 1.53%, भारती एयरटेल में 1.21%, टीसीएस में 0.97%, बजाज ऑटो में 0.45% और पावर ग्रिड में 0.41% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 26 शेयरों में मजबूती के अलावा 24 शेयरों में कमजोरी आयी। (शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2018)
Add comment