बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में गिरावट के कारण कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार में कमजोरी आयी।
साथ ही रियल्टी सेक्टर में गिरावट से भी बाजार पर दबाव पड़ा। इसके अलावा आज से शुरू हुई आरबीआई की तीन दिवसीय मौद्रिक नीति बैठक से पहले निवेशक सतर्क रहे। बैठक के नतीजे 06 जून को आयेंगे। वहीं एशियाई बाजारो में मजबूती के बाद आज यूरोपीयन बाजारों में भी तेज शुरुआत हुई।
बीएसई सेंसेक्स 35,227.26 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले जोरदार मजबूती के साथ 35,503.24 पर खुला। कारोबार के दौरान इसका शिखर 35,555.59 और तलहटी 34,982.25 पर रही। अंत में यह 215.37 अंक या 0.61% की कमजोरी के साथ 35,011.89 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 10,696.20 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,765.95 पर खुल कर 67.70 अंकों या 0.63% की कमजोरी के साथ 10,628.50 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,770.30 औऱ निचला स्तर 10,618.35 का रहा। गौरतलब है कि एचडीएफसी बैंक में मुनाफावसूली के कारण हुई बिकवाली से दोनों प्रमुख सूचकांकों ने अपनी शुरुआती बढ़त खोयी।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले बाजारों में अधिक कमजोरी रही। बीएसई मिडकैप में 0.82% और बीएसई स्मॉलकैप में 2.09% की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 1.13% और निफ्टी स्मॉल 100 में 2.77% की कमजोरी आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 07 शेयर हरे और 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से डॉ रेड्डीज में 2.86%, इन्फोसिस में 1.59%, महिद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.27%, टाटा स्टील में 1.18%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.09% और टीसीएश में 0.71% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों मे एचडीएफसी बैंक में 2.99%, भारती एय़रटेल में 2.77%, अदाणी पोर्ट्स में 2.47%, पावर ग्रिड में 2.06%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.73% और ओएनजीसी में 1.71% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 15 शेयरों में तेजी के साथ 35 शेयरों में मंदी रही। (शेयर मंथन, 04 जून 2018)
Add comment