पीएसयू बैंकों तथा दवा शेयरों में मजबूती के सहारे मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती आयी।
डॉलर 3 हफ्तों के ऊपरी से नीचे फिसल गया, जबकि उत्तर-कोरिया और अमेरिका के शिखर सम्मेलन के बीच वैश्विक बाजारों में हल्की मजबूती आयी। इसके अलावा, निवेशक 5.30 बजे के बाद जारी होने वाले उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति डेटा के इंतजार में रहे।
आज बीएसई सेंसेक्स 35,483.47 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,525.30 पर खुला और सत्र के मध्य में 35,743.08 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। सत्र के अंत में सेंसेक्स 209.05 अंक या 0.59% की बढ़त के साथ 35,692.52 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 10,786.95 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,816.15 पर खुल कर 55.90 अंक या 0.52% की बढ़त के साथ 10,842.85 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,856.55 औऱ निचला स्तर 10,789.40 का रहा।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी मजबूती आयी। बीएसई मिडकैप में 0.90% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.54% की मजबूती दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.85% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.69% की बढ़त आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 17 शेयर हरे और 14 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से डॉ रेड्डीज में 5.23%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 3.36%, इंडसइंड बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर दोनों में 2.41%, हीरो मोटोकॉर्प में 2.11% और टीसीएस में 1.74% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों मे भारती एयरटेल में 1.98%, टाटा स्टील में 1.52%, कोल इंडिया में 1.49%, ओएनजीसी में 1.10%, यस बैंक में 0.98% और ऐक्सिस बैंक में 0.61% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 29 शेयरों में तेजी के साथ 21 शेयरों में मंदी रही। (शेयर मंथन, 12 जून 2018)
Add comment