बैंकिंग शेयरों में बिकवाली और रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट के कारण बुधवार को बाजार कमजोरी के साथ बंद हुआ।
हालाँकि सत्र के अंतिम डेढ़ घंटे में ऑटो तथा मेटल शेयरों में खरीदारी से बाजार ने अच्छी वापसी की। एक समय सेंसेक्स 37,800 के भी नीचे चला गया था, मगर अंत तक यह दोबारा 38,000 के ऊपर पहुँचने में कामयाब रहा। आज नकारात्मक वैश्विक रुझानों ने भी बाजार पर दबाव डाला। मगर वैश्विक बाजारों में नकारात्मक माहौल के बावजूद आज सुबह भारतीय शेयर बाजार में सकारात्मक शुरुआत हुई थी।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 38,157.92 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 38,192.95 पर खुला और कारोबार के दौरान 37,774.42 के निचले स्तर तक फिसला। आखिर में सेंसेक्स 139.61 अंक या 0.37% की कमजोरी के साथ 38,018.31 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,520.30 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,514.85 पर खुल कर 43.35 अंक या 0.38% की गिरावट के साथ 11,476.95 पर रहा। आज निफ्टी का ऊपरी शिखर 11,542.65 और निचला स्तर 11,393.85 का रहा।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी बिकवाली देखी गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.61% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.52% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.42% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 0.25% की गिरावट दर्ज की गयी।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 25 शेयरों में मजबूती और 25 शेयरों में कमजोरी आयी। बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 16 शेयरों में मजबूती और 15 शेयरों में गिरावट आयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से यस बैंक में 2.93%, वेदांत में 2.27%, अदाणी पोर्ट्स में 1.53%, विप्रो में 1.44%, सन फार्मा में 1.41% और टाटा मोटर्स में 1.34% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.45%, कोटक महिंद्रा बैंक में 1.68%, भारती एयरटेल में 1.36%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.33%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.03% और कोल इंडिया में 0.88% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2018)
Add comment