वैश्विक बाजारों में हो रही जबरदस्त बिकवाली का असर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार पर भी दिख रहा है।
सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट है, जिससे सेंसेक्स 34,000 और निफ्टी 10,200 के भी नीचे पहुँच गया है। आज सभी क्षेत्रों में भारी बिकवाली हो रही है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के वैश्विक आर्थिक दर के अनुमान को घटाने से वैश्विक शेयर बाजारों में निवेशकों का आत्मविश्वास डगमगा गया है, जिससे अमेरिकी, यूरोपीय और एशियाई बाजारों में कमजोरी आयी है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 34,760.89 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 34,063.82 पर खुला और अभी तक के कारोबार में 33,723.53 के स्तर तक गिरा। 9.40 बजे सेंसेक्स 880.13 अंक या 2.53% की गिरावट के साथ 33,880.76 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,460.10 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,169.80 पर खुल कर 287.30 अंक या 2.75% की कमजोरी के साथ 10,172.80 पर चल रहा है।
आज छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी बिकवाली हो रही है। बीएसई मिडकैप में 2.35% और बीएसई स्मॉलकैप में 2.34% की कमजोरी है। जबकि निफ्टी मिड 100 में 2.55% और निफ्टी स्मॉल 100 में 2.67% की गिरावट है। इस समय निफ्टी के 50 में से केवल 5 और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से सिर्फ 1 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2018)
Add comment