वैश्विक बाजारों में हुई बिकवाली का असर भारतीय शेयर बाजार भी दिख रहा है।
कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को शुरुआती सत्र में बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में हल्की गिरावट है। गौरतलब है कि फेडरल रिजर्व की भविष्य में ब्याज दरें बढ़ाने की योजना और अमेरिका में सरकारी बंद के खतरे का निवेशकों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। इसके बाद अमेरिकी और एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिली है।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 36,431.67 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 36,449.27 पर खुल कर 36,327.31 के निचले स्तर तक फिसला। सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 53.17 अंक या 0.15% की गिरावट के साथ 36,378.50 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,951.70 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,944.25 पर खुल कर 8.85 अंक या 0.08% की कमजोरी के साथ 10,942.85 पर है।
हालाँकि प्रमुख सूचकांकों के विपरीत कल की तरह आज भी छोटे-मॅंझोले बाजारों में खरीदारी हो रही है। बीएसई मिडकैप में 0.38% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.35% की मजबूती दिख रही है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.47% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.53% की बढ़त है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 29 और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 20 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2018)
Add comment