खबरों के अनुसार फरवरी में होने वाली इंडेक्स समीक्षा में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) निफ्टी50 (Nifty50) सूचकांक में शामिल हो सकती है।
दूसरी ओर हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) या भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) को निफ्टी से बाहर किये जाने की संभावना है। जानकारों का मानना है कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम को निफ्टी से बाहर किये जाने की संभावना थोड़ी अधिक है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम को निफ्टी में सितंबर 2017 में शामिल किया गया था।
पिछले कई वर्षों का चलन देखें तो एक्सचेंज फरवरी के दूसरे पखवाड़े में निफ्टी में शामिल और निकाले जाने वाली कंपनियों की सूची जारी कर सकता है, जो अप्रैल सीरीज में लागू होगी।
बता दें कि जनवरी और जुलाई में समाप्त होने वाली छमाही के आँकड़ों को ध्यान में रखते हुए सूचकांक को अर्ध-वार्षिक रूप से पुनर्गठित किया जाता है। जबकि निफ्टी 50 में शेयरों का प्रतिस्थापन (यदि कोई हो) आम तौर पर अप्रैल और अक्टूबर की फ्यूचर ऐंड ऑप्शन सीरीज के पहले कार्य दिवस से लागू किया जाता है। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2019)
Add comment