मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में हल्की गिरावट दिख रही है।
हालाँकि आज रुपया डॉलर के मुकाबले 10 पैसे की मजबूती के साथ 71.70 पर खुला है। इससे पहले तकनीकी शेयरों में तेजी से अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ। अमेरिका-चीन व्यापार संबंधों की संभावनाओं पर उम्मीद से प्रौद्योगिकी शेयरों को कल सहारा मिला। एसऐंडपी 500 और नैस्डैक दोनों अक्टूबर के बाद पहली बार अपने 100-दिवसीय मूविंग एवरेज से ऊपर बंद हुए।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 36,582.74 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 36,573.04 पर खुल कर साढ़े 9 बजे यह 61.59 अंक या 0.17% की गिरावट के साथ 36,521.15 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,912.25 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,908.65 पर खुल कर 17.55 अंक या 0.16% की कमजोरी के साथ 10,894.70 पर है।
आज छोटे-मॅंझोले बाजारों में रुख मिला-जुला है। बीएसई मिडकैप में 0.06% की मामूली वृद्धि है, जबकि बीएसई स्मॉलकैप सपाट है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.39% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.04% की कमजोरी है।
इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 28 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 20 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2019)
Add comment