मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में आयी मजबूती के बीच शेयर बाजार में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
डॉलर की तुलना में रुपया 5 पैसे की मजबूती के साथ 68.88 पर खुला। इससे पहले अमेरिकी बाजार में मामूली बदलाव और एशियाई बाजारों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है।
गौरतलब है कि यील्ड में कंवर्जन को कुछ जानकार आने वाले 1-2 सालों में मंदी का संकेत मान रहे हैं।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 37,808.91 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 37,886.29 पर खुल कर सुबह साढ़े 9 बजे के करीब 55.53 अंक या 0.15% की बढ़त के साथ 37,864.44 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,354.25 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,375.20 पर खुल कर 20.05 अंक या 0.18% की मजबूती के साथ 11,374.30 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले बाजारों में मजबूती दिख रही है। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप दोनों में 0.47% की वृद्धि है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.40% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.85% की बढ़ोतरी है।
इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 35 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 23 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2019)
Add comment