अमेरिकी बाजार में गिरावट के बाद गुरुवार को एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है।
हालाँकि आज जापान का निक्केई (Nikkei) और चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) बंद हैं। बता दें कि चीन के बाजार में सोमवार को कारोबार शुरू होगा, जबकि जापानी बाजार मंगलवार को खुलेगा।
फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कोई बदलाव न किये जाने से कल अमेरिकी बाजार में कमजोरी आयी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फेडरल रिजर्व से दरों में कटौती करने की माँग की थी।
भारतीय समय के अनुसार करीब पौने 9 बजे हांग कांग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 137.70 अंक या 0.46% की मजबूती के साथ 29,836.81 पर चल रहा है। वहीं सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 0.40% की कमजोरी दिखा रहा है।
इसके अलावा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी (Kospi) में 0.22% की वृद्धि है, जबकि ताइवान के ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) में 0.25% की मजबूती है। (शेयर मंथन, 02 मई 2019)
Add comment