कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख दिख रहा है।
जानकारों के मुताबिक अमेरिका-चीन के बीच व्यापार युद्ध का संकट बरकरार है।
भारतीय समय के अनुसार करीब साढ़े 8 बजे जापान का निक्केई (Nikkei) 57.75 अंक या 0.27% की मजबूती के साथ 21,307.84 पर है। दूसरी ओर हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 188.05 अंक या 0.67% की कमजोरी के साथ 27,758.41 पर चल रहा है। वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.44% नीचे है, जबकि सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 0.77% की गिरावट दिखा रहा है।
इसके अलावा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी (Kospi) में 0.53% की मजबूती है, जबकि ताइवान का ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) 0.36% की वृद्धि दिखा रहा है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के संघीय चुनावों में वामपंथी लेबर पार्टी को पछाड़ते हुए सेंटर-राइट लिबरल नेशनल कोएलिशन की जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई बाजार में 1.4% की तेजी है। (शेयर मंथन, 20 मई 2019)
Add comment